दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : स्थानीय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान ( WIT) के द्वारा कल दिनांक १७ जून २०२४ को दिन के ११ बजे से जैव सूचना विज्ञान (बायो इंफ़ॉरमैटिक्स) में बी टेक डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए करियर की संभावना विषय पर गूगल मीट लिंक के माध्यम से एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है ।
मुख्य वक्ता के रूप में डी के पी पी जे ग्लोबल विश्वविद्यालय ,गुजरात की प्राध्यापिका डॉ पूनम मिश्रा ने अपनी सहमति दी है ।अध्यक्षता करेंगे तारा सादिया विश्विद्यालय गुजरात के प्राध्यापक डॉ गोपालजी गोपाल ।
सौभाग्य से बिहार के बेटियों के लिए इस विषय में बी टेक डिग्री की पढ़ाई दरभंगा के डबलू आई टी में उपलब्ध है ।
सहभागिता निःशुल्क है ।
Post Views: 109