स्थानांतरण नीति के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे शिक्षक

 

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार) :_जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक जो राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर इंतजार कर रहे है उनके पदस्थापन के लिए 7 नवंबर से आवेदन लिया जा रहा है परंतु पदस्थापन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रारूप को लेकर शिक्षकों ने विभाग के प्रति नाराज़गी है जिसको लेकर सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की बैठक रविवार को एमजेके कॉलेज बेतिया के प्रांगण में राहुल राज की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन सुनील तिवारी ने किया । राहुल राज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा स्थानांतरण , पदस्थापन नीति को लेकर जो संकल्प जारी किया गया था उसमें पुरुष शिक्षको को गृह अनुमंडल के बाहर पदस्थापित करने का जिक्र था लेकिन जब शिक्षकों द्वारा आवेदन किया जा रहा है तो गृह अनुमंडल के साथ साथ यदि शिक्षक घर से कहीं दूर पदस्थापित है तो उस जगह का अनुमंडल , ससुराल का अनुमंडल और पत्नी जिस स्थान पर नौकरी करती है उस अनुमंडल का भी ऑप्शन नहीं लिया जा रहा है जो कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ धोखा है , अनुमंडल के इस चक्कर में शिक्षक प्रमंडल के बाहर होने के कगार पर है जबकि विभाग द्वारा पूर्व में ही स्पष्ट किया गया था कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का पदस्थापन उनके आवंटित जिले में ही किया जाएगा और सक्षमता परीक्षा के अंक पत्र पर भी आवंटित जिला का भी जिक्र है । यदि आवंटित जिला के बाहर पदस्थापन किया जाता है तो शिक्षक मिलकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे । वहीं सुनील तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग अब अपने ही निर्गत पत्र और नियमावली को भी नहीं मानता है , विभाग द्वारा जब विशिष्ट शिक्षक नियमावली बनाई गई थी उसमें और स्थानांतरण की प्रकिया में काफी अंतर है । शिक्षकों ने एकस्वर में कहा कि जब तक स्थानांतरण नीति में सुधार नहीं होता है तब तक सारे शिक्षक आवेदन ही नहीं करेंगे ।

बैठक में अविनाश कुमार , तारिक हुसैन , नवीन कुमार गुप्ता , सद्दाम हुसैन , अभय तिवारी , गोविंद कुमार , मुज्जफर वसीम , जफर इमरान ,

मो ०शकील , प्रवीण पाठक , बृजेश कुमार , हृषिकेश शुक्ला , अशोक कुमार , सोनेलाल साह , प्रशांत शर्मा , प्रभाकर कुमार , दीनानाथ राम , रितेश कुमार , नंदन कुमार वर्मा , चंदन कुमार , सतीश कुमार , रविन्दन तिवारी , विवेक कुमार ठाकुर , सत्येंद्र साह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।