फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है
रफीगंज/औरंगाबाद:__ फूड प्वाइजनिंग से तकरीबन 75 बच्चे बीमार पड़ गए , सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, कासमा पुलिस एवं रफीगंज पुलिस द्वारा इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कासमा एवं रफीगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक की ईलाज की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार पड़ गए थे सभी को उल्टी हो रही थी।सभी की स्थिति अभी सामान्य है। घटना की सूचना मिलते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से मिले ! विद्यार्थियों के परिजनों को उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम द्वारा जो खाना आता है उसमें छिपकली पाया गया है जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद जिला का बताया जा रहा है!