




सीतामढ़ी:_ पुनौरा थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शुभम मिश्रा को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। शुभम को एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जनार से गिरफ्तार किया है। वह पुनौरा थाना में दर्ज लूट कांड वांछित था। रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी शुभम मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले 29 मार्च को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी अमित रंजन ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। शुभम की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने उसे पुनौरा पुलिस को सौंप दिया।
इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने दी है। उन्होंने बताया एसटीएफ के हत्थे चढ़े शुभम मिश्रा की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। वह पुनौरा थाना क्षेत्र में 22 मई को हुई लूटकांड में वांछित था। इसके अलावा उसके विरुद्ध रीगा में छह व डुमरा थाने में एक कांड दर्ज है। शुभम जिले में कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। हाल ही में उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद सीतामढ़ी पुलिस के अलावा बिहार एसटीएफ की लगातार प्रयास करते हुए उसकी गतिविधि पर नजर बनाए हुई थी। इसी दौरान एसटीएफ को उसके मुजफ्फरपुर के जनार में होने की सूचना मिली। इसके बाद इसके बाद उसकी घेराबंदी कर छापेमारी की गई।


