




अधीक्षण अभियंता से मुलाकात करना हुआ बालू से तेल निकालने के बराबर
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_अधीक्षण अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल बेतिया अधीक्षण अभियंता का इंतजार करता हुआ खाली कुर्सी।कब आएंगे मेरे साहब।काश प्रतिदिन साहब कार्यालय में आते तो जनमानस के कामों का निपटारा होता । कई संवेदकों ने बताया कि हम लोग बराबर कार्यालय में आते हैं लेकिन साहब कब आते हैं?कब रहते हैं? कब जाते हैं?इसीलिए कई काम नहीं हो पता है जो पेंडिंग है जबकि गुरुवार के दिन अधिक्षण अभियंता के कार्यालय में डाटा ऑपरेटर, एक लिपिक और दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी मिले इस संदर्भ में अधिक्षण अभियंता के सरकारी नंबर पर फोन की गई दो बार रिंग हुआ पर फोन उठा ! उनका पक्ष जानने के लिये काल किया गया था!

Post Views: 50

