साईबर कैफै द्वारा KYP फार्म पर मुहर लगाने के नाम पर नाजायज राशी वसुली को निबंधन सह परामर्श केंद्र के पदाधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना देकर रोक लगाई गई

दरभंगा (नंदू ठाकुर):_जिला के कादिराबाद नीम पोखर का है, जहां R ऑनलाइन नाम के साइबर कैफे के संचालक अर्जुन शर्मा उर्फ राजा के. वाई. पी फार्म पर मोहर लगाने के नाम पर छात्राओं से ₹200 वसूल रहे थे! छात्रा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कादीराबाद दरभंगा में के. वाई पी. फार्म का रजिस्ट्रेशन करवाने आई थी जहां इन लोगों को अपने अपने प्रखंड से फॉर्म पर मोहर लगवाने की बात कही गई ! परामर्श केंद्र के बगल में ही आर ऑनलाइन नाम का साइबर कैफ़े है जिसके संचालक अर्जुन शर्मा उर्फ राजा ने छात्राओं से कहा कि ₹200 दो यही मोहर मार देते हैं जब परामर्श केंद्र के लोगों को पता चला की छात्राओं को ठगा जा रहा है तो तो इसकी सूचना विश्वविद्यालय थाना को दिया ! थाना द्वारा संज्ञान लेकर साइबर संचालक अर्जुन शर्मा के पिता को पुलिस थाने ले आई ! तमाम छात्राएं तथा निबंध सह परामर्श केंद्र के पदाधिकारी गण भी थाना पहुंचे !थाने पर पहुंची छात्राओं ने बताया की भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र जिसमें तीन माह का कंप्यूटर कोर्स कराया जाता है जो निशुल्क है उसके लिए के. वाई. पी. करना पड़ता है जिसका मोहर छात्र-छात्राओं को गृह प्रखंड का मोहर आवश्यक है मगर साइबर कैफे द्वारा नाजायज रकम लेकर जाली मोहर मार कर जिसके लिए प्रत्येक छात्राओं से ₹200 लिया गया , साइबर कैफे के संचालक के पिता ने थाने पर कहा कि बेला मोर स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा हम लोगों को पैसा लेने के लिए कहा गया! प्रशिक्षण केंद्र के संचालक द्वारा थाने पर पहुंचे किसी भी तरह के पैसा लेने से इनकार कर दिया, इस बात का विरोध करने पर स्थानीय निवासी पप्पू यादव के साथ साइबर के संचालक द्वारा मारपीट भी किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *