




दरभंगा (नंदू ठाकुर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सूचित किया जाता है कि साइबर अपराधियों द्वारा माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की फोटो को उपयोग में लाते हुए मोबाइल नंबर 9950475508 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुलपति महोदय के नाम से फर्जी व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षकों को व्हाट्सएप संदेश एवं व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा रुपये ट्रांसफर का अनुरोध किया जा रहा है। शनिवार की देर रात विश्वविद्यालय के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज ( विज्ञान) और भौतिकी विभाग के प्रो अरुण कुमार सिंह को ऐसे संदेश प्राप्त हुए हैं। प्रो सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दी। इस पर सख़्त कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शनिवार रात विश्वविद्यालय थाना में आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि पहले भी ऐसी घटना इस वर्ष के जुलाई माह की 30 तारीख को कुलपति के कार्यकाल में हुई थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे भ्रामक और धोखाधड़ी संदेशों के झाँसे में न आए और इनसे बचने का प्रयास करे। किसी भी प्रकार के डेबिट और क्रेडिट ट्रांज़ैक्शन करने से बचें। ऐसे किसी भी संदेश अथवा कॉल आने पर तुरंत इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दे।

