भाजपा सांसद और विधायक के निधि से हुए कार्यों की भी जांच हो :_माले
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :_केंद्र सरकार द्वारा अपने प्रभाव में लेने के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों/दलों/सरकारों/सांसदों/विधायकों को चुनचुन कर केंद्रीय जांच एजेंसियों C. B. I.एवं E. D. से जांच करा दुरूपयोग किया जा रहा है जो सर्व विदित है। उसी तर्ज पर भाजपा पंचायत प्रतिनिधियों को भी प्रभाव में लेने के लिए केंद्रीय और जिलों की जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अपने चहेते को जिला परिषद अध्यक्ष बनाने में नाकामयाब पशिचम चंपारण सांसद और भाजपा के पुर्व राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल ने केंद्रीय प्राक्कलन समिति को आवेदन देकर जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को जांच के लिए दिया है ।जिसको लेकर केंद्रीय टीम पहले बगहा और फिर बैरिया में जांच कर रही थी । जिसमें पुर्व मंत्री और नौतन विधायक नारायण प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार उर्फ बब्लू जांच स्थल पर सरकारी सुरक्षा गार्ड और भाजपा का झंडा लगाकर पहुंच जाच में सहयोग कर रहे ग्रामीणों से उलक्ष गए जिसपर आक्रोशित लोगों ने उनको वहां से यह कहते हुए खदेड़ दिया कि आठ वर्षों में आपके पिता द्वारा एक भी काम नहीं कराया गया और दुसरे के कार्यो में दखल देते फिरते है। उसी तरह नीरज कुमार द्वारा बैरिया मुखिया पर भी आवेदन देकर दबाव में रखने के प्रयास में है। इसके पुर्व में भी बगहीं बघंबरपुर के मुखिया मनोज प्रसाद को भी प्रभाव में लेने का प्रयास किया गया। जब वे प्रभाव में नहीं आए तो उनका सदस्यता गलत ढंग से रद्द करा दिया गया।पुर्व में भी इनके द्वारा गरीब जनता पर अत्याचार किया गया है तो जनता ने उन्हें खदेड़ा है। भाकपा माले भाजपा सांसद और विधायक के कार्र्वाई की तिखी निंदा करता है जिसमें अपने राजनीतिक विरोधी दलों से जुड़े प्रतिनिधियों / लोगों को चुनचुन कर निशाना बनाया जा रहा है। प्रेस कॉंफ़्फ़्रेंस कर भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। माले नेता व मुखीया नवीन कुमार ने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक अपने गिरेबान में झांक कर देख लें जिनके विकास निधि से होने वाले काम सबसे घटिया गुड़वत्ता के होते हैं। अगर दम है तो अपने अपने क्षेत्र के अपने अपने द्वारा अनुसंसित कार्यों के गुड़वत्ता की जांच करा लें।