ससमय कार्यों को निष्पादित करें कोषांगों के नोडल पदाधिकारी : जिलाधिकारी

निर्वाचन विभाग के मार्गदर्शिका, दिशा-निर्देश का करें अक्षरशः अनुपालन,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न,

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभुषण कुमार) :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करना है। सुगम, सहज एवं निर्बाध संचालन तथा सफल सम्पादन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन विभाग के मार्गदर्शिका, दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। निर्वाचन को गंभीरता से लेते हुए ससमय कार्यों को निष्पादित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। उच्चस्तर से लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता, कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता पूर्वक त्वरित गति से सम्पादित करेंगे।

कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समय से पूर्व पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सही तरीके से कार्मिकों का डाटा बेस तैयार करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ससमय सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचन की बैठक, वीसी आदि की प्रोसिडिंग ससमय तैयार कर लिया जाय। मीटिंग के पूर्व संबंधित नोडल पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट बिना किसी त्रुटि के उपलब्ध कराएंगे। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी द्वारा सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, ईवीएम/वीवी पैट-सह-ईएमएस कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र-डमी बैलेट/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्प लाइन सहित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत पदाधिकारी, अनिल राय सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *