नगर निगम महापौर ने राज ड्योढी परिसर में किया ग्रेट राज सर्कस का उद्घाटन,
मोबाइल फोन के गिरफ्त से निकल कर किया सर्कस के खेल तमाशों को देखने का आह्वान,
बेतिया:_महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शुक्रवार को देर शाम नगर के राज ड्योढी परिसर में ग्रेट राज सर्कस के पहले शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सर्कस का खेल मास्टर आर्ट्स का रोचक और आकर्षक स्वरूप है। यह स्वस्थ मनोरंजन के साथ सामाजिक धरोहर जैसा भी है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि आज के परिवेश में प्रायः हर व्यक्ति अवसाद और तनाव लेकर जी रहा है। ऐसे में मनोरंजन के लिए घर से बाहर निकलना सबके लिए जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हमारा मोबाइल फोन भी हमारे स्वस्थ जीवन के लिए बड़ा खतरा बन गया है। खास कर हमारी युवा पीढ़ी मोबाइल फोन के साथ अपना समय, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन भी बिगाड़ रही है। ऐसे में हमारे युवाओं को मोबाइल फोन के गिरफ्त से निकलने के लिए भी ऐसे सर्कस में आकर अपना मनोरंजन करना चाहिए। इस उद्घाटन समारोह में अरुण सिन्हा, प्रमोद व्यास, नवेंन्दु चतुर्वेदी, माधव सिंह, विनोद गिरी, मंदिर अधीक्षक बेतिया राज उमेश तिवारी, ब्रह्मानंद पाण्डेय, कुश कश्यप, अनुराग चतुर्वेदी, सर्कस मैनेजर वकील आदि शामिल रहे।