==स्थाई सशक्त समिति की संपन्न बैठक सैरातों की बंदोबस्ती निविदा का प्रारूप बना कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश,
==वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट प्रारूप तैयार करने में निगम के सर्वांगीण विकास गति देने का निर्देश,
बेतिया (ब्राजभूषण कुमार) : महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई।महापौर के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए सभी करीब दो दर्जन सैरातों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू की गई। महापौर ने कहा नगर निगम क्षेत्र के सभी सैरातों की बंदोबस्ती के लिए निविदा का प्रारूप बना कर अगली सशक्त समिति की अगली बैठक में अचूक रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए।इसके साथ नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से महापौर और अन्य सदस्य गण ने कहा कि आगामी वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट प्रारूप तैयार करने में निगम के सर्वांगीण
विकास गति देने के आधार पर तैयार किया जाय। इसके साथ ही महापौर ने वार्षिक बजट प्रारूप को सशक्त समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व नगर निगम क्षेत्र में जारी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। वही विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर नगर विकास एवम आवास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद ही आगे का निर्णय आगामी बैठकों में लेने का निर्णय किया गया। बैठक में नवागत उपनगर आयुक्त मोहम्मद शाहिद और नवागत कनीय अभियंता रविंन्द्र कुमार सिंह का महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा स्वागत किया गया।