सरकार रसोइयों को दे उचित मजदूरी, वरना धरना – रैली : सुरेंद्र पासवान

सरकार रसोइयों को दे उचित मजदूरी, वरना धरना – रैली : सुरेंद्र पासवान -Darpan24 News

सिंहवाड़ा / दरभंगा  (ब्यूरो रिपोर्ट) – बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ का प्रखण्ड स्तरीय बैठक सिंहवाड़ा मध्य विद्यालय के प्रांगण में निभा देवी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस बैठक में सभी विद्यालय के जोड़कर संगठन को मजबूत करने के लिए 31 अक्टूबर को पटना में प्रस्तावीत रैली में अधिक से अधिक भागीदारी का निर्णय लिया गया ।

उपरोक्त बैठक में बिहार राज्य विद्यालय. रसोइया संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने कहा कि रसोइयों को न्युनतम मजदूरी नहीं मिलती है। रसोइयों के साथ वर्तमान सरकार भेदभाव कर रही है। इसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत है और बिना – धरना – रैली के रसोइयों को उचित मजदूरी नही मिलेगी। अत: 31 अक्टूबर अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आहवान किया गया है।

बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे। बैठक को देवेन्दर चौधरी, कौसर खातून, दुलारी ‘देवी, मनोज मंडल, अजमेरी खातून, अंजिला देवी, फराज जफर, राजवंती देवी, यासमीन खातून आदि ने संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *