समग्र नगर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरा शतत संकल्प:_ गरिमा

महापौर ने अपने कार्यालय कक्ष में बांटा 121.90 लाख की एक दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का कार्यादेश

 

नगर निगम बोर्ड से पारित सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश,

बेतिया:_ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने कार्यालय कक्ष में कुल 121.90 लाख से भी अधिक की लागत से पूरी की जाने वाली एक दर्जन से अधिक विकास योजनाओं के कार्यादेश का वितरण किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र का समग्र विकास मेरे राजनीतिक और सामाजिक जीवन का शतत संकल्प है। नगर निगम के प्रभारी अभियंता सुजय सुमन और अभिकर्ता विकास रंजन से महापौर ने नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित सभी विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इनमें से मुख्य योजनाओं में नगर निगम के वार्ड नंबर एक में सज्जाद मास्टर के घर से पिंटु बाबु के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण शामिल है। इस कार्य को 707400 रूपये की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है। वही वार्ड एक में ही जमादार टोला स्टार मैरेज हॉल से इफ्तेखार मास्टर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 4,89000 रूपये से पूरा करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि

वार्ड एक में ही असगर अली के घर से शोएब अंसारी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को कुल लागत राशि 1077400 रूपये से स्वीकृत किया गया है। महापौर ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 9 क्षेत्र के तुरहा टोली में बुधन साह के घर से लाल बाबु साह के घर होते हुए सुरधन साह के घर तक एवं मनोज साह के घर से भगत साह के घर होते हुए मनोज कुमार के मकान तक सड़क एवं नाला मरम्मति कार्य को कुल लागत राशि 9,88800 रूपये से स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश सौंपा गया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 11 में महिला यतीमखाना से मोहम्मद एजाज के घर तक नाला निर्माण एवं मुख्य सड़क से यतीमखाना होते हुए मोहम्मद एजाज के घर तक सड़क निर्माण कार्य को कुल लागत राशि 928395 रूपये से स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *