संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने पदभार संभाला

कहा- ससमय परीक्षाओं का संचालन व लंबित रिजल्टों में कमी लाना पहली प्राथमिकता

 

संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने पर भी रहेगा जोर

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर) :_कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने सोमवार को प्रभारी कुलपति डॉ शिवलोचन झा के समक्ष अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। राजभवन पटना से इसी 06 सितम्बर को उनकी नियुक्ति सम्बन्धी पत्र जारी हुआ था। वे मूलतः पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधीन ए0एन0 कॉलेज, पटना के राजनीतिशास्त्र विभाग में सहायक प्रध्यापक हैं।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डा0 झा ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनायी। उन्होंने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय की रीढ़ होते हैं। इनकी समस्यायों का निदान हर हाल में करना है। ससमय सभी परीक्षाओं का संचालन, लंबित रिजल्टों में कमी लाने का भरपूर प्रयास होगा। आगे हमारी पूरी कोशिश होगी कि संस्कृत विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मानचित्र पर दमदारी से स्थापित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि

संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा पूरे बिहार का गौरव है। बतौर परीक्षा नियंत्रक आज उन्हें इस विश्वविद्यालय में कार्य करने का मौका मिला है, यह बड़े सौभाग्य की बात है। संस्कृत को जन – जन की भाषा बनाने के लिये राजभवन व सरकार दृढ़ संकल्पित है। हमारा भी इसमें भरपूर सहयोग रहेगा।उन्होंने कहा कि संस्कृत से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा आपके संस्कारों व संस्कृतियों में निखार लाता है। मालूम हो कि डॉ. झा मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड के बुधन झा टोला के मूल निवासी हैं। उन्होंने पीएचडी व स्नातकोत्तर की डिग्री जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से ली है। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से की है।

उनके पदभार ग्रहण के मौके पर विश्वविद्यालय के बजट सह विकास पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार झा, सीसीडीसी डॉ. दिनेश झा, भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ. भगलु झा, प्रधानाचार्य डॉ. महानंद ठाकुर, विधि पदाधिकारी डॉ. कृष्णानंद मिश्र, उपकुलसचिव प्रथम डॉ. दीनानाथ साह, मिथिला विश्वविद्यालय के विधि पदाधिकारी डॉ. विकाश कुमार, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ. चंदन ठाकुर व स्थापना प्रथम के कर्मी डॉ. रवींद्र मिश्र सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *