संयुक्त किसान मोर्चा ने WTO व मोदी सरकार का किया पुतला दहन 

 

 

दरभंगा/ लहेरियासराय: (ब्यूरो रिपोर्ट) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर डब्ल्यूटीओ विरोधी दिवस के तहत आज अखिल भारतीय किसान महासभा और अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पोलो मैदान से डबल्यू टी ओ और मोदी सरकार के पुतला के साथ प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के शंभू प्रसाद सिंह, किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य शिवन यादव, नंद लाल ठाकुर, खेग्रामस के जिला सचिव पप्पू पासवान ने किया।

प्रतिवाद मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी “भारत सरकार डब्ल्यू टी ओ से बाहर आओ, MSP की कानूनी गारंटी देना होगा, किसान विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद, किसानों के सभी कर्ज माफ करना होगा, खाद्य सुरक्षा बहाल करना होगा, नया बिजली कानून2020 को रद्द करो, आंदोलनकारी किसानों पर लादे गये सभी झुठे मुकदमें वापस लो आदि नारा लगा रहे थे और हाथों में तख्तियां के साथ मार्च किया।

प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से निकलकर लहेरियासराय टॉवर पर आकर डब्ल्यू टी ओ का पुतला दहन करने के बाद प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया। प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कर्मचारी नेता शनिचर पासवान ने किया। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत सरकार को डब्ल्यू टी से बिना देर किए किसान मजदूर के हित में बाहर आना होगा। देश के खेती किसानी को निजीकरण और कॉरपोरेट के पक्षीय नीतियों और एमएसपी से भागने वाली व खाद्य सुरक्षा को खत्म करने पर आमादा मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

सभा को किसान नेता नंदलाल ठाकुर, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के शंभू प्रसाद सिंह, शिवन यादव, पप्पू पासवान, अमर पासवान,किशुन पासवान, विनोद पासवान, परमेश्वर पासवान, मदन पासवान आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *