




मधुबनी:_बिस्फी संस जगवन पश्चिमी पंचायत के वार्ड सदस्य डोमनी देवी के पति उपेन्द्र साह 50 की मौत शनिवार की शाम संदिग्ध स्थिति में हो गयी। उसका शव एक ताड़ीखाने के पास पाया गया था। सूचना मिलने पर बिस्फी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भिजबाया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को पिला-खिलाकर हत्या कर दिया गया है । पति को मारने में तीन-चार लोगों का हाथ है।म। क्षेत्र में घटना के बारे शराब पीकर मरने की भी चर्चा छोरों पर है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायगा।
Post Views: 15

