संतुलित उर्वरक उपयोग के लिए जागरूकता अभियान रथ को जिला कृषि पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

बेतिया , पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार) : इण्डियन पोटाश लिमिटेड, पटना के तत्वावधान में संतुलित उर्वरक के प्रयोग एवं पोटाश की उपयोगिता के लिए किसान जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुभारम्भ जिला कृषि पदाधिकारी‌ प्रवीन कुमार बेतिया एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद पश्चिमी चंपारण के द्वारा‌ हरि झंडी दिखा कर किया गया।

इस अभियान में कम्पनी के पटना से आये कृषि विशेषज्ञ के.एन.गुप्ता अनिल कुमार रत्नेश कुमार एवं स्थानीय पदाधिकारी चन्द्रेश पाण्डेय और स्थानीय बिक्रेता गण बालेश्वर जी अनिल कुमार सुबोध जी शशांक सर्राफ भरत सर्राफ,संजय कुमार, बफर स्टाकिस्ट रामगोपाल खंडेलवाल जी एवम् खुदरा विक्रेता व प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।


इस अभियान में किसानों को संतुलित उर्वरक एवं उर्वरक की असली- नकली की पहचान भी बताई जाएगी। विशेष रुप से गन्ना की फसल‌ मे डीएपी यूरिया,पोटाश के‌ साथ‌ संतुलित उर्वरक के महत्व को बताया जाएगा ,एवं कम्पनी के 4 इन 1 प्रोडक्ट पोलिहालाईट के बारे में किसानो‌को जागरूक किया जाएगा।इस अभियान को कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इससे चम्पारण के अधिक से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *