संतघाट-मुक्तिधाम जीर्णोद्धार की विभाग से मिली अनुमति, तीन माह में पूरा हो निर्माण:_ गरिमा

 

ई.टेंडरिंग के आधार पर कार्य आवंटन के बाद दूसरे साल मिली नगर विकास एवम आवास विभाग से अनुमति

बेतिया: _”संतघाट-मुक्तिधाम” जीर्णोद्धार योजना की नगर विकास एवम आवास विभाग से अनुमति मिल गई है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2023- 24 में नगर निगम बोर्ड से पारित कुल 38.48 लाख से भी अधिक की इस योजना को विभाग से स्वीकृति दिलाने के लिए वे बीते दो साल के अथक प्रयास कर रहीं थीं। इस क्रम में उनके निर्देश पर तीसरा रिमाइंडर बीते 23 फरवरी 2025 को नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के स्तर से विभाग को भेजा गया था। जिसके बाद नगर विकास एवम आवास विभाग के अपर निदेशक मनोज कुमार के स्तर से नगर निगम क्षेत्र के समीपवर्ती बैरिया अंचल क्षेत्र के हाट सरैया मौजा के खाता 272 खेसरा 225 में दशकों से स्थापित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के साथ आवश्यक बुनियादी और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार को अनुमति मिल गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि हमारे जिलाधिकारी महोदय की पुरजोर पहल पर बीते करीब दो साल पूर्व बैरिया अंचल से इस योजना के लिए एनओसी प्राप्त कर ली गयी थी। बावजूद इसके नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर निगम क्षेत्र के बाहर जीर्णोद्धार की इस योजना को शुरू करने में दो साल से विभिन्न स्तर पर जारी उनका अथक प्रयास अब सफल हुआ है। महापौर ने बताया कि बेतिया नगर के 75 से 80 फीसदी परिवारों का अंतिम संस्कार इसी मुक्ति धाम में होने की परम्परा है। इसको लेकर मैंने अगले तीन माह में ही निविदा के आधार पर प्राक्कलित राशि के खर्च वाली इस अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्य योजना को पूरा कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *