संजय जायसवाल ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कहा मतदान अधिकार ही नहीं जिम्मेवारी भी

 

पटना: वर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल ने आज शहर के सुप्रिया रोड में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने डिजिटल मीडिया के जरिये विडियो संदेश जारी कर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया.

 

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार ही नहीं जिम्मेवारी भी है. 25 मई को इस देश के प्रधानमंत्री कौन बनेगें इसका फैसला पश्चिम चम्पारण लोकसभा की जनता यानी आप सभी को करना है. आप सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें.

 

मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आपका एक-एक मत भारत का भविष्य, भारत का भाग्य तय करता है. आप सभी के ही मतदान से देश के प्रधानमंत्री चुने जाते हैं. देश के विकास के लिए जितने भी कानून बनते है वह सब संसद में आपके जो प्रतिनिधि होते हैं वहीं तय करते है. उन्ही कानूनों पर इस देश की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत की पहचान निर्भर करती है. अतः आप सभी से मेरा अनुरोध होगा कि मतदान अवश्य करें.

 

डॉ जायसवाल ने कहा कि आपके मतदान से ही प्रधानमंत्री जी कानून बनाते है और जो भी कानून मंत्रीमंडल बनाता है वह सांसदों की स्थायी समिति में जाती है और सांसद उसपर जनता की राय के बारे में बताते हैं. सांसद ऑफिसरों को बुलाकर के इन योजनाओं पर चर्चा करते हैं और उसके बाद इसका पूरा सार फिर से वापस मंत्रालय को भेजा जाता है. इन कानूनों और गरीबो के कल्याण की योजनाओं पर देश के आम लोगों की इच्छा के हिसाब से उस कानून में संशोधन होते है.

 

उन्होंने कहा कि यह सब उन सांसदों के बदौलत संभव हो पाया है जिन्हें आप आप चुनकर भेजते हैं. हर गरीब के घर में अगर बिजली, गैस सिलिंडर, शौचालय, मुफ्त में अनाज, किसानो को 6 हजार रूपये इस तरह की सुविधाएँ अगर पहुंची है तो इसका श्रेय आपने किये किया मतदान का ही है. मेरा आप सभी से अनुरोध रहेगा कि कल 25 मई को सुबह 7 बजे अपने-अपने बूथ पर पहुंच के अपने मतदान को देकर के राष्ट्रहित में योगदान करें. मैं खुद भी सुबह 7 बजे बिपिन मिडल स्कूल के बूथ पर अपना मतदान करूंगा.

 

इस दौरान आनंद अवस्थी, मनन कृष्ण सिंह, प्रतीक एडविन शर्मा, अभिषेक यादव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *