संगीत एवं नाट्य विभाग में बिहार कोकिला शारदा सिन्हा चेयर की होगी स्थापना- कुलपति

दरभंगा:_ बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा दरभंगा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हाॅल में भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया। सोमवार को हुए इस आयोजन में भगवान भास्कर को समर्पित लोक धुनों की अमर गायिका स्व.शारदा सिन्हा का भी पुण्य स्मरण किया गया। महोत्सव का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने सूर्योपासना के महात्म्य पर प्रकाश डाला और आयोजन के लिए बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रोफेसर चौधरी ने विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका रही लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा के नाम पर विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में चेयर स्थापित करने की घोषणा की। इस अवसर पर उदगार व्यक्त करते हुए मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर चन्द्र भानु प्रसाद सिंह ने सूर्योपासना की ऐतिहासिकता और पौराणिकता की चर्चा की और शारदा जी के गायन के वैशिष्ट्य को उद्घाटित किया। प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने भास्कर महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने की आवश्यकता जतलाई। इस अवसर पर प्रोफेसर लावण्य कीर्ति सिंह काव्या एवं प्रोफेसर पुष्पम नारायण ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किए। अभिषद सदस्य डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू,दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संदीप तिवारी,डाॅ रंगनाथ ठाकुर , दरभंगा सदर प्रखंड के प्रमुख उदय सहनी की गरिमामय उपस्थिति में कुंज बिहारी मिश्र,माधव राय एवं रचना झा ने शारदा सिन्हा के गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी।तत्पश्चात सृष्टि फांउडेशन के कलाकारों एवं यूथ फेस्टिवल के सहभागियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

दरभंगा सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने आगत अतिथियों का स्वागत किया, वहीं मंच का कुशल संचालन राजेश कुमार ने किया।इस अवसर पर छात्र संघ के पूर्व महासचिव उत्सव पराशर,संजीत झा सरस,सौरभ सुरेखा,रविशंकर मिश्रा,राघव आचार्य, प्रियांशु चौधरी,ब्रजेश सिंह राठौर,अभिमन्यु कुमार, धीरज बंसल,सनोज नायक,पप्पू सिंह, उज्ज्वल कुमार समेत कई संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।