श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए 551कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

 

लौरिया,पश्चिमी चंपारण(ब्राजभूषण कुमार) :__बसवरिया पराऊटोला पंचायत के पराऊटोला गांव में निर्मित भव्य हनुमान जी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए बेतिया में बस गए अशोक कुमार जैन द्वारा कलश यात्रा का आयोजन कराया गया, जिसमें गांव के समस्त ग्रामीणों का काफी सराहनीय सहयोग रहा। गांव की 551 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा में जलबोझी की गई। सबसे पहले सभी कन्याएं यज्ञ स्थल से माथे पर कलश रखकर गांव से बनकटवा,बसवरिया, ठाकुरटोला के रास्ते लौरिया होते हुए रामनगर मार्ग में स्थित सिकरहना नदी पहुंची,जहां आचार्य विनय त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलबोझी कराई गई। यज्ञ को सफल बनाने के लिए सह वैदिक पंडित विकास दुबे,पंडित ओमप्रकाश दुबे, पंडित अनीश त्रिपाठी और पंडित ओम शुक्ला भी उपस्थित रहे। यज्ञ के यजमान रामबचन यादव हैं। कलश यात्रा में पंडित मनोज पांडेय,मालिक पांडेय,पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव,मुलायम यादव के देख रेख में गाजा बाजा के साथ सैकड़ों नर नारी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल रहे।

इस बाबत आचार्य पंडित मनोज पांडेय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 5 दिनों तक भजन संध्या के लिए विद्वान पंडित अखिलेश्वर मिश्रा द्वारा प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर पत्रकार आशीष पांडेय,पूर्व मुखिया विनोद राम,जवाहर प्रसाद,टुनू तिवारी,धनु तिवारी अकलू पासवान सहित सैकड़ों नर नारी झूमते हुए श्री राम और हनुमान जी का नारा लगाते हुए प्राण प्रतिष्ठा में भक्तिमय गोता लगाते हुए चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *