श्री बलभद्र पूजनोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, 15 सितंबर को

 

पूर्व मंत्रियों, सांसदों, विधयकों, पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों का लगेगा जमावड़ा, व्यक्त करेंगे ओजस्वी विचार, 

सम्मान समारोह, वैवाहिक परिचय, महिला मंच एवं युवा मंच की होगी आकर्षक प्रस्तुति, 

 

पटना (इंदू पर प्रभा):_ अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के तत्वावधान में आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में 5251 वां श्री बलभद्र जंयती के उपलक्ष में 36 वां श्री बलभद्र पूजनोत्सव समारोह का आयोजन आगामी 15 सितंबर को किया जायेगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा पूजनोत्सव समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, सांसद डॉ संजय जायसवाल, पूर्व सांसद रमा देवी, विधायक पवन जायसवाल, विधायक विजेन्द्र चौधरी, विधायक मिथलेश कुमार, विधायक मोती लाल साह, विधायक संजय कुमार गुप्ता, विधायक रणविजय साहू, विधान पार्षद तरुण कुमार, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू जबकि विशिष्ट अतिथि होंगे बिहार लोक सभा के सदस्य अरुण कुमार भगत, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, राजद प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु जायसवाल तथा पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष मोतिहारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता।

डॉ अरविन्द वर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा श्री बलभद्र पूजन सुबह 09 बजे, बलभद्र वंदना एवं प्रसाद वितरण प्रातः 10 बजे, आम सभा 11 बजे, सम्मान समारोह 12 बजे, वक्ताओं के उदगार दोपहर 01 बजे, श्री बलभद्र महाप्रसाद दोपहर 1.30 बजे, महिला मंच की प्रस्तुति 03 बजे, वैवाहिक परिचय संध्या 05 बजे, श्री बलभद्र आरती संध्या 06 बजे, युवा मंच की प्रस्तुति संध्या 06 बजे, धन्यवाद ज्ञापन तथा रात्रि भोज 08 बजे संपन्न होगा। आगे डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा श्री बलभद्र पूजनोत्सव समारोह में बिहार के अलावा, बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से भी बलभद्र वंशज के परिवार आकर भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना कर आशीर्वचन प्राप्त करेंगे। आगे डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा कार्यक्रम की सफलता हेतु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार भगत, महामंत्री रौशन कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष गणेश कुमार भगत तथा महिला मंच की कार्यकारी स्नेहलता देवी अपनी अपनी टीम के साथ तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *