श्रम कार्यालय ऑफ लाइन ऑनलाइन निबंधित श्रमिकों की सूची प्रकाशित करे और जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करे। (निर्माण मजदूर युनियन)

श्रम कार्यालय ऑफ लाइन ऑनलाइन निबंधित श्रमिकों की सूची प्रकाशित करे और जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करे। (निर्माण मजदूर युनियन)- Darpan24 News

 

बिहार के जाति जनगणना में प्रवासी श्रमिकों की संख्या को प्रकाशित किया जाय (ऐकटू)

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): बिहार राज्य निर्माण मजदूर दयुनियन ऐकटू दरभंगा ने श्रम अधीक्षक कार्यालय पर निर्माण मजदूर युनियन के सचिव राम नारायण पासवान भोला जी , राम प्रित राम, कलीम नदाफ के संयुक्त नेतृत्व में पंडा सराय रेलवे गुमटी से श्रम अधीक्षक कार्यालय तक अपनी 11 सुत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव से संबंधित माँग पत्र श्रम अधीक्षक महोदय को दिया, एवं श्रम कार्यालय के परिसर में प्रदर्शन कारी को संबोधित करते हुए ऐकटू के जिला प्रभारी उमेश प्रसाद साह ने कहा श्रमिकों के निबंधन को सरलीकृत बनाने के लिए कैम्प लगाकर पंजीकरण किया जाय एवं मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार 1% बजटीय प्रावधान करे एवं शेष की राशि को बढ़ाकर 3% किया जाय, श्रमिकों के कल्याण के जिस योजना को बंद कर दिया गया है या नाम बदलकर भुगतान को जटिल बना दिया गया है ऐसे बंद योजना को चालू किया जाय और भुगतान की प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाया जाय ताकि लाभ की राशि भुगतान में विचौलिए और दलाली को रोका जा सके।

आज के सभा को निर्माण मजदूर युनियन के जिला सचिव राम नारायण पासवान भोला जी , डोमु राम, मो0 सौकत, सुरेन्द्र पासवान आदि निर्माण मजदूर युनियन के नेता ने संबोधित किया आज के धरना-प्रदर्शन में दर्जनों महिला और पुरूष निर्माण मजदूरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *