शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने हेतु थाना परिसर में हुई बैठक – Darpan24 News
केवटी / दरभंगा : (ब्यूरो रिपोर्ट) : प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को केवटी थाना परिसर में बीडीओ सुश्री रूखसार एवं थानाध्यक्ष रानी कुमारी के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के पहुंचे पूजा समिति के पदाधिकारियों से क्लश शोभा यात्रा की तिथि, क्लश शोभा यात्रा के रास्ते,विसर्जन, शांति व्यवस्था आदि विषयों की जानकारी ली.
वही थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि पूजा के दौरान अफवाह से बचें,डीजे नहीं बजाये, उपद्रवियो पर पैनी नजर बनाये रखें, पूजा के दौरान आपसी सौहार्द वातावरण बनाये रखें.पूजा के दौरान अशांति होने की आंशका मिलते ही पुलिस प्रशासन को अविलंब जानकारी दे.
वही प्रखंड के केवटी,पैगंबरपुर, ननौरा, लदारी, छतवन, आदि जगहों के पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपनी समस्या विस्तार से रखा. बैठक में बीडीओ सुश्री रूखसार ने समस्या का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया.बैठक में पूर्व उप प्रमुख सुंवश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत प्रताप साहू, राजेश कुमार झा, दिनेश मिश्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.