शहीद पार्क के पर्यटनिक आधार पर विकास व सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाएं स्वीकृत:_गरिमा

 

कुल 34.96 लाख से चहारदीवारी, ग्रील पेंट और पाथवे निर्माण की योजना हो चुकी है पूरी,

 

राष्ट्र और राष्ट्र के लिए शहीद अमर सेनानियों के प्रति सम्मान को महापौर ने बताया सर्वोपरि

 

शहीद पार्क में लाइट्स लगाकर रोशनी की की गई व्यवस्था

 

बेतिया:_ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहीद पार्क के पर्यटनिक आधार पर विकास व सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाओं को हमारे प्रस्ताव पर नगर निगम द्वारा क्रमवार स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें कुल 34.96 लाख लागत से संपूर्ण शहीद पार्क की चहारदीवारी, ग्रील, पेंट और पाथवे निर्माण की योजना बीते सालों ही पूरी हो चुकी है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अब करीब 40 लाख की लागत से शहीद पार्क का पर्यटनिक आधार पर संपूर्ण विकास और सौंदर्यीकरण की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। विभाग द्वारा संबंधित खुली निविदा का प्रकाशन शीघ्र ही समाचार पत्र में किया जाएगा। जारी निविदा के हवाले से महापौर ने बताया शहीद स्मारक परिसर में पेड़ पौधों के साथ घास भी लगाया जाएगा। वही पांच झुला, फव्वारा, पूरे परिसर में लाइटिंग के साथ दर्जन भर आराम बैंचों को लगाया जायेगा। इसके साथ ही महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रसाधन बनाने के अलावा गार्ड रूम और टिकट घर का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि केवल शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम बोर्ड द्वारा अलग से 14.61 लाख की योजना को स्वीकृति प्रदान करते के आधार पर कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर के लिए हमारा शहीद स्मारक एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसको लेकर हमारा और नगर निगम बोर्ड का भी मानना है कि राष्ट्र और राष्ट्र के लिए शहीद अमर सेनानियों के प्रति सम्मान को सर्वोपरि है। इस लिए एक धरोहर के रूप में इसको सुरक्षित रखने के लिए इसका सौंदर्यीकरण और विकास किया जा रहा है। इस मौके पर महापौर ने बताया कि यहां प्रति दिन दर्जनों लोगों का आना जाना रहता है। इसको लेकर उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त शहीद स्मारक के पास तत्काल उच्च क्षमता के चार बल्ब लगा कर पर्याप्त रोशनी की उपलब्धता सुनिश्चित कर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *