शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

राज्य कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की ली गई जानकारी

-स्वास्थ्य केंद्रों में एएनसी जांच और टीकाकरण में तेजी लाने का मिला निर्देश

-शहरी अस्पताल में ओपीडी जांच और लैब रिपोर्ट में तेजी लाने का निर्देश

-शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पूर्णिया कोर्ट और माता चौक को एनक्यूएएस नेशनल प्रमाणपत्र के लिए तैयार करने का मिला निर्देश

-सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शत प्रतिशत कार्य करने की जरूरत 

पूर्णिया (ब्रजभूषण कुमार):_शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं के साथ वहां से मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आरटीपीसीआर केंद्र में सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में नेशनल शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मसऊद आलम द्वारा भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी अधिकारियों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को मिल रहे ओपीडी सुविधा, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, लैब व्यवस्था, अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी लेते हुए समय से सभी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा के साथ नेशनल शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मसऊद आलम, आरपीएम केशर इकबाल, नेशनल शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला समन्यवक दिलनवाज आलम, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीएमएनई आलोक कुमार, पीएसआई जिला समन्यवक सहित सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट और डेटा ऑपरेटर उपस्थित रहे।

 

स्वास्थ्य केंद्रों में एएनसी जांच और टीकाकरण में तेजी लाने का मिला निर्देश :

 

नेशनल शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मसऊद आलम द्वारा आयोजित बैठक में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को शहरी अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच होने में आसानी होती है और ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं द्वारा इसका लाभ भी उठाया जाता है। सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सभी चार प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। इससे जटिल गर्भवती महिला की विशेष पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्होंने बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया जा सकता है। जटिल गर्भवती महिलाओं की सभी जानकारी समय से स्वास्थ्य विभाग को अपडेट करना सुनिश्चित करना है। सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण सुविधा में भी तेजी लाना आवश्यक है। इसमें पूर्णिया कोर्ट और माधोपाड़ा का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। अन्य स्वास्थ्य केन्द्र भी सुनिश्चित टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण सुविधा में तेजी लाना चाहिए। सभी जानकारी समय पर स्वास्थ्य विभाग को ऑनलाइन रिपोर्ट करना है जिससे कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिल रही सुविधा का मूल्यांकन करते हुए भारत सरकार को रिपोर्ट किया जा सके। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को हर माह के अंत में अस्पताल में हो रही सुविधाओं की सभी जानकारी पोर्टल पर दर्ज होने का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है।

 

शहरी अस्पताल में ओपीडी जांच और लैब रिपोर्ट में तेजी लाने का निर्देश :

 

बैठक में सभी शहरी अस्पताल में उपलब्ध मरीजों की ओपीडी जांच करने के साथ साथ मरीजों का लैब टेस्ट की जानकारी ऑनलाइन रिपोर्ट करने का राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने 2000 से अधिक मरीजों की जांच की जाती है। उसमें से बहुत मरीजों का लैब टेस्ट की किया जाता है। पूर्णिया जिले के सभी शहरी अस्पताल में लैब टेस्ट की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके उपयोग के बाद सभी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को समय से देने की जरूरत है। जिस अस्पताल में लैब मशीन में कोई समस्या होता है तो उसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित करना सुनिश्चित करें। इसकी जानकारी जल्द होने पर सभी लैब मशीन को टेक्निकल टीम द्वारा जल्द ठीक करवाया जाता है और मरीजों को सुविधा का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकता है।

 

शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पूर्णिया कोर्ट और माता चौक को एनक्यूएएस नेशनल प्रमाणपत्र के लिए तैयार करने का मिला निर्देश :

 

डॉ मसऊद आलम ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत पूर्णिया जिले के यूपीएचसी पूर्णिया कोर्ट को पहला, यूपीएचसी माता चौक को दूसरा जबकि अन्य तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) गुलाबबाग, मधुबनी और माधोपाड़ा को सांत्वना पुरस्कार मिल चुका है। इसके साथ साथ यूपीएचसी पूर्णिया कोर्ट और माता चौक को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र भी मिल चुका है। यूपीएचसी पूर्णिया कोर्ट और माता चौक को एनक्यूएएस नेशनल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया है जिसके लिए बहुत जल्द नेशनल टीम द्वारा निरक्षण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अस्पताल को तैयार रहने की जरूरत है। इसके लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधा को बेहतर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने की जरूरत है।

 

सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शत प्रतिशत कार्य करने की जरूरत :

 

सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को और अधिक मेहनत से काम करने की जरूरत है। सभी अस्पताल में होने वाले सुविधाओं की सभी डेटा एंट्री ठीक से होना चाहिए क्योंकि भारत सरकार द्वारा सभी रिपोर्ट ऑनलाइन के माध्यम से नियमित विश्लेषण किया जाता है। इसलिए इसमें कोई कमी नहीं होना चाहिए। अगर किसी अस्पताल में कोई समस्या है तो इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करें और समय से इसका निकरण करें। उसी अनुसार अस्पताल के कार्यों का समीक्षा होता है और अस्पताल को रैंकिंग मिलता है। ज्यादा अच्छा रिपोर्ट होने पर संबंधित अस्पताल को प्रमाणपत्र और सहयोगी राशि प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *