




बेतिया:_ बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चंपारण जिला किसान काउंसिल द्वारा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के भारत आगमन और द्विपक्षीय व्यापार सौदे के विरुद्ध बेतिया में जे डी वेंस वापस जाओ।भारत बिकाऊ देश नहीं है।अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होश में आओ।द्विपक्षीय सौदे वापस लो आदि नारे लगाए गए।
आज पूरे देश में वेंस के आगमन पर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा काला झंडा ,जुलूस ,प्रदर्शन , पुतला दहन ,सभा आदि कार्यक्रम किया जा रहा है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द्विपक्षीय समझौता नहीं करने की चेतावनी दी गई है।क्योंकि इस मुक्त व्यापार के नाम पर कृषि, डेरी ,मछली पालन आदि में असमान समझौते करने वाले हैं।

आज के इस कार्यक्रम में शंकर कुमार राव,राधेश्याम प्रसाद म. गुड्डू, मुना राम,राहुल कुमार,इस्लाम आदि ने भाग लिया।

Post Views: 27

