बेतिया:_विश्व हिन्दू परिषद द्वारा वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि के लिए समाज में संपर्क कर धन संग्रह का कार्य किया जाता है। प्राप्त राशि से विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किये जाते हैं। क्योंकि किसी भी संगठन को चलाने में धन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। सहयोग के लिए 500 से 2000 तक नगद तथा 2000 से अधिक राशि चैक द्वारा स्वीकार की जाएगी।
जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि विहिप द्वारा गौ रक्षा, गौ सेवा, एकल स्कूल , सेवा केंद्र, संस्कार शाला, धर्मांतरण रोकना, घर वापसी, पूर्णकालिक कार्यकर्ता निर्माण आदि महत्वपूर्ण धार्मिक, सामाजिक, राष्ट्र हित कार्यों के लिए वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाता है। जिससे संगठन और धर्म के कार्य को निरंतर मजबूती मिलती रहे। वर्तमान परिस्थिति में धर्म की रक्षा कर समाज को एकजुट रखने की विशेष आवश्यकता है। ताकि धर्म विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकत हमारे राष्ट्र को कमजोर ना कर सके।
बेतिया जिले के निवासी समाज के संपन्न लोगों से विहिप आह्वान करती है कि वे आगे आकर धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग करें। नगर मंत्री आयुष बरवाला ने बताया कि गत वर्ष विहिप ने हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम, भगवा ध्वज यात्राएं, सत्संग, मिलन, शस्त्र पूजन, सेवा कार्य, बलोपासना केंद्र, विभिन्न हिन्दू हित आंदोलन, धरना, ज्ञापन आदि कार्यक्रम समाज के सहयोग से संपन्न किये। टोली में जिला मंत्री रमण गुप्ता, जिला सह संयोजक सौरभ ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सुनील गोयल, अरविंद गुप्ता,शिवम वर्मा,सुधाशु, नवीन दुबे,आर्यन,लक्की, दीपक वर्मा, विनय कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव,उदय कुमार, राजेश गुप्ता, कुलदीप, संजय, ऋषभ, श्याम राम, रंजन, दीपू, अमित, सुनील जयसवाल आदि मौजूद रहे।