विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित। 

 

बेतिया , पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार) :_प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व फिजियोथेरापी दिवसे का आयोजन GMCH के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि महापौर बेतिया गरिमा देवी शिकारियों एवं की अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधा भारती एवं विभागाध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सत्र का उद्‌घाटन किया गया। इसमें पश्चिम चम्पारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फिजियोथेरापीस्टोने भाग लिया। साथ ही फिजियोथैरेपी को क्षेत्रों में कैम्प कर प्रत्येक जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

 

वहीं फिजियोथैरेपी के HOD डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि Physiotherapy is not only treatment bat it is the scienco of movement & art of healing.

 

इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ ए. आ सिंह, डा० सोनाली , डॉ कीर्ति, डा० नवशाद , डॉ दीपक, डॉ सचिन,डा० रवीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *