*’वेदांतदर्शन के विकास में मिथिला का योगदान’ विषयक सेमिनार में संस्कृत विश्वविद्यालय के डॉ धीरज पांडे होंगे मुख्य वक्ता*
*विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय, सहभागियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र*
LNMU / दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 मई को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से “वेदांतदर्शन के विकास में मिथिला का योगदान” विषय पर सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के सभागार में किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले सभी सहभागियों को आयोजकों द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
वहीं स्थानीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डा धीरज कुमार पांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे।
इस आशय का निर्णय विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में विभाग में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें विभागीय प्राध्यापक डॉ आर एन चौरसिया, डॉ ममता स्नेही एवं डॉ मोना शर्मा, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा, कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, संस्कृत- प्रशिक्षक अमित कुमार झा, जेआरएफ- रितु कुमारी, मनीपुष्पक घोष एवं सदानंद विश्वास, मंजू अकेला, विद्यासागर भारती, योगेन्द्र पासवान, उदय कुमार उदेश, जिग्नेश कुमार, मिहिर कुमार झा तथा देव कुमार झा आदि उपस्थित थे।