विश्वविद्यालय में कार्य से हटा दिए गए 9 कर्मियों का अनिश्चितकालीन चल रहे आंदोलन के समर्थन में RYA

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश व अभिषद के निर्णय का अवहेलना कर रही है विश्वविद्यालय प्रशासन

 

कर्मचारियों से अभिलंब वार्ता कर समस्या का निदान करे विश्वविद्यालय प्रशासन नही तो आरवाईए करेगी आंदोलन

दरभंगा (BRAJBHUSHAN Kumar):__माननीय उच्च न्यायालय के आदेश व अभिषद के अनुमोदन से पुर्व में कार्यरत 9 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का लंबित वेतन भुगतान करने और कार्य पर वापस करने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रहे धरना के समर्थन में आज इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी धरना स्थल पहुंचे।

प्रेस रिलीज जारी करते हुए संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनहीन है इसका उदाहरण सप्ताहभर से धरना पर बैठे कर्मचारियों से वार्ता ना करना है।उन्होंने कहा कि पूर्व कुलपति व कुलसचिव की तानाशाही और मनमानी की वजह से आज माननीय उच्च न्यायालय से आदेश लाए कर्मचारी आज सड़क पर है और अपने भविष्य को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।लेकिन वर्तमान प्रशासन भी कान में तेल डाल कर उच्च न्यायालय के आदेश का धज्जी उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।उन्होंने अभिलंब वार्ता कर समस्या का निदान करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की अन्यथा आरवाईए कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन तेज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *