विशेष यज्ञ का किया गया आयोजन 

 

बेतिया , पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्राजभूषण कुमार) : मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बेतिया आर्य समाज मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन हुआ। तत्पश्चात दही चुरा एवं तिलकुट तिलकुट भोज का आयोजन हुआ जिसमें आर्य समाज के प्रधान महंथ प्रसाद आर्य के अतिरिक्त पंडित ध्रुव शास्त्री , अखिलेश आर्य, सत्य प्रकाश आर्य , झूलन प्रसाद आर्य, अवधेश आर्य ,रुद्रदेव, आर्य, पारस प्रसाद

आर्य, अनिरुद्ध आर्य , वीणा आर्या , अंजना आर्या , पुष्पा देवी आदि की विशेष भूमिका रही। प्रधान ने बताया कि सब भोज सनातन एकता को मजबूत करने का आधार है जिसमें सभी वर्ग के लोग साथ मिलकर प्रेम पूर्वक भोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि सनातन के रक्षार्थ सभी हिंदुओं को एक जूट होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।