विरोध के बाद भी विधायक ने नव निर्मित विद्यालय का किया शिलान्यास।

केवटी/ दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) :_प्रखंड के पचाढी में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा बन रहे +2 उच्च विद्यालय का भाजपा विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय मुखिया के समर्थकों ने इस शिलान्यास का विरोध किया। वहीं मुखिया समर्थकों का कहना है कि इस शीलापट पर स्थानीय मुखिया का नाम नहीं दिया गया है। जिसे हम लोग बर्दास्त नहीं करेंगे। और इस विद्यालय के निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ० झा ने कहा की विद्यालय में छात्राओं की संख्या के अनुपात में वर्ग रूम का घोर अभाव था। विद्यालय में नए कमरों के निर्माण होने से विद्यालय नियमित चलेगी और उनका सिलेबस समय पर पूर्ण हो सकेगा। वहीं विद्यालय परिसर में जनप्रतिनिधि द्वारा 15 वी मद से कराए गए शौचालय निर्माण में बरती गई अनियमितता की शिकायत मिलने पर विधायक के द्वारा निरीक्षण के बाद उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही। और दोषी पाए जाने पर पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के ऊपर विधि संवत करवाई करवाने की बात कही। इस दौरान विधायक ने विधानसभा अंतर्गत कोयलास्थान व टेक्टार पंचायत में +2 उच्च विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान छतवन में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बन रहे पशु अस्पताल से आस पास के किसानों के मवेशियों के मौत की दर में कमी आयेगी और ईलाज हेतु दर दर भटकना नहीं पड़ेगा। मौके पर केवटी पूर्वी/पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बिनोदानंद झा/निर्भय कुमार उर्फ टुन्ना, विनोद गामी, सतीश यादव, ज्ञानरंजन चौधरी, करुणानंद मिश्र, पप्पू मिश्र, राजेंद्र चौपाल, संतोष यादव, डॉ० विनोद सिंह, चंदन यादव, ललित यादव, पवन कुमार कर्ण, किशन गुप्ता, रामनरेश यादव, हीरा सदा, प्रदीप मिश्र, लालबाबु सहनी, तपेश्वर यादव, संतोष राय एवं दिलीप यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *