विभिन्न मांगों को लेकर की कार्यालय पर हुआ प्रदर्शन। 

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण भूषण ) :_NHM कर्मियों के मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य विभाग में नियमित कर्मियों/संविदा कर्मियों, आउटसोर्सिंग कर्मियों कमियों/ स्कीम वर्कर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र स्थापित संगठन है, जो उनके बुनियादी सवालों सेवा के विपरित कार्रवाई, आर्थिक हितो पर हमला तथा दमन एवं शोषण करना बंद करें विभाग। उक्त बातें संतोष प्रसाद ,जिला मंत्री, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी जिला इकाई ने सीएस कार्यालय पर संविदा आधारित एएनएम के विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान मौके पर उपस्थित एएनएम को संबोधित करते हुए कही। आगे आगे श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना द्वारा विगत दिनों राज्य के NHM कर्मियों के लिये बाध्यकारी स्मार्ट फोन के माध्यम से Face recognition attendance system (FRAS) विधि से हाजरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश जारी किया गया है जिसका बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, कडा विरोध करता है।

वही विभा कुमारी, अध्यक्ष, एएनएम संघ जिला इकाई ने कहा कि कि सामान्य काम का सामान्य वेतन के अवधारणा के विपरित NHM कर्मियों (ए०एन०एम० ए०ग्रेड नर्स सा०स्वा० अधि०, स्वा०प्रबंधक, बी०सी०एम०, लेखापाल) के अल्प वेतन के बावजूद माह अप्रैल-2024 से ही वेतन भुगतान लंवित है।

 

वही रिंकू तिवारी, कर्मचारी नेता,कहा कि अधिकांश स्वास्थ्य, उपकेन्द्रों का अपना स्थाई भवन नहीं हैं, अस्थाई केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य होता है, पुरी तरह से विपरित परिस्थितियों में कार्य करने वाले NHM कर्मियों के लिये बाध्यकारी स्मार्ट फोन के माध्यम से Face recognition attendance system (FRAS) विधि से हाजरी दर्ज करने का निर्णय अव्यवहारिक एवं अविवेकपूर्ण है।

 

इस मौके पर पहुंचे सुनीता कुमारी, अंजली कुमारी, शिवानी कुमारी ,नीतू कुमारी, सीमा कुमारी ,लवली कुमारी, अर्चना कुमारी ,रिंकी कुमारी ,ममता कुमारी, शिल्पी कुमारी, निभा आदि कई दर्जन एएनएम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *