बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : मैं हूं जिला परिषद मुख्यालय का भवन । मुझे जिला परिषद विभाग ने मुझको गन्ना विभाग के कार्यालय के रूप में किराया पर दे दिया । मेरे ऊपर दो मंजिला जिला परिषद के करीब आधा दर्जनों योजनाओं से मेरा नवनिर्माण हो रहा है मेरे निर्माण योजना की लागत करीब 42 लाख है लेकिन मैं अभियंताओं के लापरवाही का शिकार हो रहा हूं । मेरा निर्माण व लोकल उजाला बालू से फिनिशिंग हो रहा है लेकिन मेरा निर्माण कार्य बजट सोनसेंट बालू का से होना बताया जाता है । इसी रूप में बाय कर रही है । जिला परिषद मुख्यालय में बना रहे भवन के ऊपर का दो मंजिला भवन । काश मैं जिला मुख्यालय में होता तो मेरा निर्माण इतना गुणवत्तापूर्ण हो जाता । अन्य जगह भगवान भरोसे ही है। इस संदर्भ में शंकर राम , अभियंता ने बताया कि गलती से बालू वाले ने वहां लोकल बालू गिरा दिया है जिसे हटाया जा रहा है ।
जबकि वहां पर पूर्व में भी एक टेलर बालू गिरा हुआ है जिसमें से निकाल कर काम भी किया जा रहा है।