विद्या भारती विद्यालयों में शिक्षा, संस्कार और अनुशासन की भी शिक्षा दी जाती है : राज्यपाल

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : विद्या भारती का 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद [एथलेटिक्स] सामारोह 2023 का उद्घाटन शनिवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस खेलकूद एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो व 11 क्षेत्रों से 850 खिलाड़ी भैया बहन, 150 संरक्षक आचार्य एवं 120 निर्णायक भाग ले रहे हैं।


विदित हो कि 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह 4 नवंबर से 8 नवंबर तक बेतिया के सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथ्य में शहर महाराजा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स
के विभिन्न प्रकार के दौड़, कूद एवं फेक जैसे स्पर्धाएं आयोजित किए जाएंगे।
बताते चलें कि इस राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ी भैया बहनें भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्या भारती राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने उद्बोधन में कहा विद्या भारती के खेलकूद कार्यक्रम में सबसे बड़ी चीज देखने को मिली अनुशासन संस्कार और सेवा भाव।
उन्होंने कहा की जहां अनुशासन रहेगा,वहां विद्या में बढ़ोतरी होगी और बच्चे आगे बढ़ेंगे। आज खेलकूद में भी असीम संभावनाएं हैं। इसमें भी बच्चे अपना कैरियर बनाकर राज्य और देश का नाम रौशन कर आगे बढ़ सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी बड़ा महत्व है। बच्चों को इसमें भी रुचि के साथ भाग लेने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि विद्या भारती विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन के साथ साथ शिष्टाचार संस्कार भी सिखाया जाता है। आज इस खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कोने-कोने से जो भैया बहन आए हैं और अनुशासित ढंग से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा ने किया। वहीं खेलकूद समारोह का प्रस्तावना उद्बोधन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री हेमचंद्र जी ने किया। समारोह को
विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन लोक शिक्षा समिति बिहार की अध्यक्ष डॉ सुधा बाला ने किया। वहीं अतिथियों का परिचय लोक शिक्षा समिति के सह सचिव रामलाल सिंह ने किया। मंच संचालक लोक शिक्षा समिति बिहार के सचिव मुकेश नंदन ने किया। इस मौके पर बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी, क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा, विद्या भारती दक्षिण बिहार के सचिव प्रदीप कुमार कुशवाह, विद्या भारती झारखंड के सचिव अजय तिवारी, राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीर चक्रवर्ती, सरस्वती विद्या मंदिर बेतिया के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, गांधी दर्शन एवं स्मृति समिति, नई दिल्ली के निदेशक डॉ ज्वाला प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से आए विद्या भारती विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्यों, बेतिया शहर के प्रबुद्ध नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित थें।

उद्बोधन किया।धन्यवाद ज्ञापन लोक शिक्षा समिति बिहार अध्यक्ष डॉ सुधा बाला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *