




बेतिया (ब्रज भूषण कुमार): मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेनुअरिया राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्माण हो रहे चहारदीवारी का काम रोक कर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में रंजन यादव,विशाल यादव, अशोक यादव, जयप्रकाश साह, प्रमोद यादव,राहुल कुमार, सुबोध यादव, अरविन्द यादव,विरवल यादव, अनिल महतो,रामु महतो मंजीत महतो आदि ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय का 67 कट्ठा जमीन है।जिसे कतिपय ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।मात्र 24 कट्ठा जमीन पर चहारदीवारी का काम किया जा रहा है।जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एक माह पूर्व में अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर विद्यालय की भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण मुक्त करने की बात की गई है।परन्तु अभी तक अंचलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है।इसलिए हम सभी ग्रामीण चहारदीवारी का रोक लगाते हुए जबतक विद्यालय का सभी जमीन अतिक्रमण मुक्त नही होगा तबतक चहारदीवारी का काम नही होने की मांग कर रहे हैं।

