वार्ड पार्षद की गाली एवं धमकी से अजीज सफाई कर्मियों ने लगाई सामूहिक तबादले की गुहार

 

==वार्ड 24 के पार्षद और कथित पार्षद संघ के अध्यक्ष मो.एनाम पर उनके ही वार्ड के सफाईमित्रों ने लगाया गंभीर आरोप एवं विरोध में निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन,

==महापौर ने मामले को अत्यंत गंभीर बताकर दिया है त्वरित कार्रवाई करने का आदेश,

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नगर निगम के वार्ड 24 के पार्षद और कथित नगर पार्षद संघ अध्यक्ष बने मोहम्मद एनाम की गाली गलौज और धमकी से अजीज वार्ड के सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वार्ड में प्रतिनियुक्त वार्ड जमादार, ड्राइवर और सफाईकर्मियों यथा टमाटर मल्लिक , सतीश कुमार गुप्ता, सहमत अली, सविता देवी, चंद्र किशोर राम, मालती देवी, रामसागर साह, करीमन राउत, सतन मेस्तर, रीता देवी, शोभा देवी आदि द्वारा आवेदन देकर महापौर और नगर आयुक्त से सामूहिक रूप से तबादले की गुहार लगाई। कर्मियों द्वारा सौंपे गए सामूहिक आवेदन में नगर पार्षद मोहमद एनाम पर सफाई कर्मियों से वार्ड की सफाई कार्य नहीं करवा कर अपना निजी और ठेकेदारी के कार्य में मजदूरी कराने की भी लिखित शिकायत की है।नगर निगम के वार्ड 24 के पार्षद


मो.एनाम के विरोध में निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने को महापौर गरिमा देवी सिकारिया गंभीर स्थिति बताया है। महापौर ने बताया कि वार्ड 24 में पहले भी कई बार सफाई मित्रों द्वारा धांधली, भ्रष्टाचार और सफाई कर्मियों को विकास योजनाओं के विभागीय कार्य में दहाड़ी मजदूर के रूप में लगाए जाने की शिकायत मिली है। जिसको लेकर सशक्तस्थायी समिति द्वारा पूर्व में अपनी बैठक में प्रस्ताव पारित कर के वार्ड 24 में तैनात सभी दैनिक मजदूरी वाले सफाईकर्मियों को निगम घारी पर बुलाने और उक्त वार्ड में केवल स्थाई और संविदा पर बहाल कर्मी और सफाई कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। जिसका अनुपालन अब तक नहीं होने के बीच फिर नई शिकायत मिली है। सशक्त समिति के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर ऐसी स्थिति बनी है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि उपरोक्त आवेदन, विरोध प्रदर्शन और सशक्त स्थायी समिति के आदेश के आलोक में उन्होंने नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह को त्वरित विधि सम्मत कार्रवाई करने के साथ सशक्त स्थायी समिति के आदेश का अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *