वर्षों से निर्माणाधीन सतिघाट राजघाट मार्ग अंतर्गत सोहरवाघाट व बर्राना में निर्धारित बड़े पुल को स्थानीय पेटी कॉन्ट्रैक्टर मो रहमानी के पास गिरवी दिया गया है

दरभंगा (रविकांत ठाकुर):__एनएसयूआई छात्रनेता दिलखुश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा के जनताओ का मसीहा व युवाओं के दिल का धड़कन बड़े भाई समाजसेवी त्रिभुवन कुमार व आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार सतीघाट राजघाट मार्ग का निरीक्षण करने पहुँचे। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा सती घाट राजघाट मार्ग विगत वर्षों से बन रहा है लेकिन 50% काम अभी तक संपन्न नहीं हो सका दरभंगा जिला सहित पूरे बिहार को ज्ञात करा दु। यह मार्ग सहरसा खगड़िया बेगूसराय व समस्तीपुर जिला को जोड़ते हुए लाइफलाइन का स्थान हासिल किए हुए है। इस सड़क का संवेदक बिहार के सबसे महान इंसान बिट्टू सिंह जो पटना से पूरे बिहार को चलाते हैं लेकिन दुर्भाग्य से सतीघाट राजघाट सड़क को नहीं चला सके। और सड़क पुल पुलिया को गिरवी रखते हुए सतीघाट राजघाट मार्ग को चलाने के लिए वर्षों से दीमक के तरह सड़क के राशि को नोच नोच कर खाने वाले स्थानीय पेटी कांट्रेक्टर मोहम्मद रहमानी के हाथ सोहरबा घाट व वरना पुल को बेच दिए है जिसका निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है और वरना पुल विगत साल से निर्माण अधीन है। इससे साफ होता है संबंधित अधिकारीयो को मोटा रकम के साथ मुंह को बंद कर दिया गया है ताकि मनमानी तरीके से काम नही करने का पूर्ण आजादी मिल गया है। उपरोक्त बिंदुओं पर मैं संबंधित संवेदक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विभागीय एसडीओ व दरभंगा जिला अधिकारी महोदय से नम्र निवेदक पूर्वक पूछना चाहते हैं आखिर कुशेश्वरस्थान विधानसभा के जानताओ का क्या गुनाह है जो विगत सालों से जानताओ धूल धकर के साथ-साथ अपने मौलिक अधिकार के लिए तड़प रहा है। लेकिन संबंधित अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुये है। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कुशेश्वरस्थान विधानसभा संघर्षों का भूमि है अपने हक अधिकार भ्रष्ट लोगो के हल्प से निकाल लेंगे। क्योकि हमलोगो का जीने का एक मात्र विकल्प है। वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा विभाग संवेदक के मनमानी और कार्यों में सक्रियता नहीं लाते हैं तो एक भी विभाग के अधिकारी या विधायक सांसद मंत्री या किसी भी प्रकार के जनप्रतिनिधियों को सती घाट मुख्य मार्ग से प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा क्योंकि जनताओ का हौसला हिम्मत और एकता अखंडता के साथ-साथ मौलिक अधिकार के शक्ति का अंदाजा नहीं है। संवेदक को सड़क निर्माण कार्य में कहीं भी किसी भी प्रकार का समस्याएं होती है तो निष्ठा पूर्वक निष्पक्ष रूप से सहयोग के लिए खड़े रहते हैं ताकि हम लोगों का सड़क निर्माण सही समय पर जनता को समर्पित हो सके लेकिन भ्रष्ट बैठे अधिकारियों और दलालों के वजह से सड़क निर्माण कार्य को लंबित रखा जा रहा है ताकि निर्माण कार्य करते-करते 5 साल संपन्न कर लिया जाए लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं है जो धूल जनता चाट रही है वही धूल संवेदक और अधिकारी को चटाने का काम किये के सक्रियता नही लाया तो चटाने का काम करेंगे।जयकांत कुमार गोविंद शर्मा बजरंगी कुमार विनोद यादव श्री राम कुमार राकेश कुमार श्रवण कुमार विक्रम कुमार मिथलेश कुमार नौथनी यादव उदय यादव कारी यादव रंजीत यादव सत्य नारायण चौधरि विजय चौधरी रामानंद यादव पप्पु यादव संतोष यादव महेंद्र चौधरि प्रमोद शर्मा राधे यादव सुबोध यादव संजय ठाकुर राम खेलावन यादव राज कुमार यादव अशोक यादव बबले जी सहित सैकड़ों लोगों ने विरोध किया जल्द से जल्द पुल निर्माण कराने का मांग किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *