वर्षा के बावजूद भाकपा-माले के बैनर तले पूसा प्रखंड मुख्यालय पर लगा गरीबों हुजूम, मार्च निकालकर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

सरकार की घोषणाएं झूठ का पुलिंदा :- अमित कुमार

 

बारिश में भींगकर कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, 16 सूत्री मांगो को पूरा करने की मांग

 

पूसा(ब्रजभूषण कुमार) :_ सुबह से लगातार वर्षा के बावजूद भाकपा-माले के बैनर तले पूसा प्रखंड मुख्यालय पर गुरूवार को सैकड़ों गरीब- महिलाओं का हुजूम लग गया। सभी पूसा प्रखंड मुख्यालय एवं मनरेगा कार्यालय पर अपना हक- अधिकार मांगने पहुँचें थे। मानस मंदिर से जुलूस निकालकर भींगते हुए बैंक-चौक,थाना होते हुए मार्च निकालकर पहले मनरेगा कार्यालय फिर इसके बाद प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनरेगा पीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।

 

इस दौरान आयोजित सभा को बतौर मुख्य वक्ता

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के भाकपा-माले प्रत्याशी रहे रंजीत राम,जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार,खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, माले नेत्री सुनिता देवी आदि ने संबोधित किया। आंदोलनकारी महागरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि अविलंब देने, पूर्व में अंचल में जमा किए गए आय प्रमाण पत्र के आवेदन की जानकारी उपलब्ध कराने, सत्यापित आवेदनों की जानकारी देने, 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, कुबौलीराम पंचायत समेत पूरे प्रखंड में भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन एवं सबको पक्का मकान देने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में सही मजदूरों को काम देने एवं लूट-खसोट, फर्जी निकासी पर रोक लगाने, पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत के डीलर राजकुमार पासवान (2), मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत की डीलर निभा कुमारी, कुबौलीराम पंचायत के डीलर सतीश प्रसाद के द्वारा लाभुकों का अंगूठा का निशान लेने के बावजूद राशन नहीं देने की जांच कराकर सभी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए लाभुकों को राशन दिलवाने, हरपुर चौक से भूस्कौल चौक के बीच में सड़क पर जलजमाव के निकासी की व्यवस्था करने, 112 वाहन पर तैनात दारोगा अजय कुमार की कार्यशैली की जांच कराने एवं क्षेत्र में उनके द्वारा मोटरसाइकिल चालकों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने, चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या 01 में करीब 03 वर्ष से अधर में लटकी नल जल योजना को चालू कराने, जनहित में बिरौली चौक एवं गढ़िया चौक पर अविलंब स्पीड ब्रेकर व गोलंबर का निर्माण कराने, दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 14 में नल जल के अनुरक्षक भाग्यनारायण राय एवं कुबौलीराम वार्ड 08 के अनुरक्षक का बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने, दक्षिणी हरपुर के वार्ड 9 में अतिक्रमण खाली कराकर रास्ता चालू कराने, अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में बंद कमरे में रखे अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कराने, दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 13 में निम्न स्तर के सड़क ढ़लाई करने की जांच कराकर कार्रवाई करने समेत 16 सूत्री मांगो को पूरा करने की मांग कर रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि सरकार की घोषणाएं झूठ का पुलिंदा हैं, सरकार सिर्फ घोषणा ही करती है घोषणाओं को पूरा करने में आनाकानी करती है। उन्होंने कहा कि गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र देने एवं मनरेगा में सही मजदूरों को काम देने में देरी हुई तो अंचल कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय के समझ घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन की शुरूआत करने को भाकपा-माले बाध्य होगी।

उन्होंने आगे कहा है कि मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पीओ की कृपा पर हो रहा है, पीओ ने पूसा में लूट मचा कर रख दिए हैं, भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पीओ की चल- अचल संपत्ति की जांच होनी चाहिए। मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य जितेन्द्र राय,भाग्यनारायण राय, अजय कुमार,रानी कुमारी, ज्योति कुमारी, सरस्वती कुमारी, सिद्दी कुमारी, आरोही कुमारी, आरती देवी, अमृता देवी, सुनिति देवी, गंगिया देवी, रूपवती देवी, अनिता देवी, गुड़िया देवी, पिंकी देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *