




दरभंगा:_दिनांक – 08.02.2025 को महिला थाना के द्वारा +2 U.H.S Taralahi School बहादुरपुर में मासिक नारी सशक्तिकरण का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं बच्चें उपस्थित हुए।
इस आयोजन के दौरान महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बच्चों को पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, Bad touch, Good touch, सोशल मीडिया, साइबर फ्रॉड एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर इनसे बचने का उपाय बताया गया।

नोट :- किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड या साइबर Blackmailing की घटना हो तो आप अपना शिकायत 1930 पर दर्ज करा सकते हैं।

Post Views: 106

