दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा जुलाई माह- 2024 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन दरभंगा eduteriam सभागार कक्ष में किया गया। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पु0 उपाधीक्षक-रक्षित/ पु0 उपाधीक्षक-यातायात/सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष /एवं सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए |
इस मीटिंग की शुरुआत थानाध्यक्षों के कार्यों की शिथिलता में तेजी लाने हेतु खासकर शराब कारोबारीयों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी हेतु हिदायते दी गई।
सप्ताह में 2 दिन वारंटी, इश्तिहार, कुर्की में गिरफ्तारी, 2 दिन शराब बरामदगी हेतु विशेष अभियान, 02 दिन कांडो में वारंटी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी।
सभी थानों में कार्य बटवारा हेतु ठीक से नहीं कार्य करने वाले एवं मिशन 75 के तहत कांडो का कम निष्पादित करने वाले थानों के थानाध्यक्षों को हिदायतें दी गई।
e-dex बोर्ड, जन शिकायत, आत्मनिर्भर फंड, अभियोजन कोषांग, महिला हेल्प डेस्क, CCTNS के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा थानाबार पूर्व से लंबित कांड /जुलाई माह में प्रतिवेदित कांड/जुलाई माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार समीक्षा की गई | समीक्षा के दौरान कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु कतिपय निर्देश दिए गए खासकर प्रतिवेदित कांडो से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया | एवं SC/ST पोस्को/ सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया | त्वरित गति से निष्पादन हेतु काण्ड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट/इश्तेहार /कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |
प्रत्येक शनिवार को अनुसन्धान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी/प्रवेक्षी पदाधिकारी/थानाध्यक्ष द्वारा सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट, वारंट, इश्तेहार,कुर्की के कारण लंबित कांडो का रिपोर्ट लेंगे | एवं राज्य से बाहर अभियुक्त की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे एवं कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा गया |
अपराध गोष्ठी के उपरांत पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों का समस्याएं सुनी गई एवं उनका निराकरण हेतु संबंधित शाखा को आदेशित किया गया।
इस सभा की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।