




लौरिया,पश्चिमी चंपारण:_ प्रखंड अध्यक्ष शिवजी तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने तथा पाचसुत्री मांगो के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया।बैठक में लौरिया ईकाई के पदाधिकारियों ने बताया की बीते बीस फरवरी से अमबीका यादव गरदनीबाग पटना में आमरण अनशन पर बैठे हैं उन्हीं के समर्थन में एक फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे।वहीं विक्रेता ओ ने कहा की पाश मशीन को बंद करते हुए एक फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे।
पांच सुत्रीय मांगों में एस एफ सी गोदाम से बिचौलिए पर पुर्ण प्रतिबंध करते हुए विक्रेता के गोदाम तक बैंग के वजन के साथ अनाज का पुर्ण वजन के साथ हैंडलिंग लौश।

अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करनै जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा केंद्र के संचालन के लिए दुकान का किराया एवं दुकाऊसे जुड़ी स्टेशनरी के लिए उचित राशि का प्रबंध,पोश मशीन से जुड़ी समस्या के निदान जल्द करने और तीस हजार मानदेय की मांग शामिल हैं।

मौके पर गर्जन यादव जीतेन्द्र कुमार कमलेश तिवारी मनक प्रसाद सुनील मिश्रा प्रशांत कुमार सिन्हा शाहिद अली चिनगी राम भुलना राम शिवनाथ बैठा राहुल वर्मा मदन प्रसाद अजय तिवारी सत्येन्द्र मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

