लोकसभा निर्वाचन की तैयारी शुरू; सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक बीडीओ आदित्य दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न

 

लौरिया /पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : प्रखण्ड कार्यालय परिसर के विशेष सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के छौ एवं लौरिया विधानसभा के तेरह सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक बीडीओ आदित्य दीक्षित की अध्यक्षता में हुई।

बैठक मे बुथो के भौतिक सत्यापन एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होने की जानकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट की रुट चाट संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बुथो की जानकारी सहित अस्सी से उपर मतदाताओं की सुचि तथा विकलांग मतदाता की जानकारी उपलब्ध कराने को निर्देश दिए गए।
जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन हेतु लौरिया एवं नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में मिलाकर कुल 151बुथ बनाए गए हैं।

जिनमें लौरिया के 108तथा नरकटियागंज के 43बुथ है। वहीं बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
वहीं कुल 108 मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची एवं मतदाता जागरूकता पर्ची का वितरण किया जाएगा। 85 प्लस एवं पी डब्लू डी वोटरों को मतपत्र 12 डी के द्वारा मतदान कराया जाएगा और मतदान पर्ची दूर तो दूर जाकर वितरण करना है।

वहीं बैठक में अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ और सभी तकनीकी सहायक पंचायत सचिव सेक्टर मजिस्ट्रेट और राजीव कुमार वर्मा राजन प्रसाद जयप्रकाश गुप्ता प्रीतम कुमार सन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *