सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया. आरोपी ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बता कर 2 करोड़ की फिरौती की मांगी थी
मुंबई पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के हावेरी जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम बिकाराम जलाराम बिश्नोई है. आरोपी ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस गिरफ्तारी से पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है!
बिकाराम जलाराम बिश्नोई ने धमकी भरे मैसेज में दावा किया था कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. धमकी में कहा गया था कि अगर सलमान खान ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार आरोपी ने सलमान से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के साथ-साथ यह भी कहा था कि अभिनेता को उनके मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी.
मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से आरोपी को किया गिरफ्तार
धमकी भरे संदेश के आधार पर मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि ये धमकी कर्नाटक से भेजी गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कर्नाटक में स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी की तलाश शुरू की और उसे हावेरी में गिरफ्तार कर लिया!
आरोपी बिकाराम जलाराम बिश्नोई राजस्थान के जालौर का रहने वाला है और कर्नाटक में एक निर्माण स्थल पर काम करता था. वह हावेरी के गौदर इलाके में अन्य मजदूरों के साथ एक कमरे में रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आई है, जहां उससे आगे की पूछताछ जारी है. साथ ही मुंबई पुलिस आरोपी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित संभावित कनेक्शनों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.