लिलि हेल्थ केयर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर 300 से अधिक मरीजों का किया इलाज

 

गरीब मरीजों के लिए लिलि हेल्थ केयर की टीम अच्छा काम कर रही है: — नजरे आलम

दरभंगा- केवटी विधानसभा क्षेत्र के रजौड़ा पंचायत के रजौड़ा ग्राम कचहरी में मोहम्मद जफीर सरपंच के सौजन्य से लिलि हेल्थ केयर (आनन्द रेस्ट हाउस), निकट डीएमसीएच बच्चा वार्ड, दरभंगा के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक्टर मोहम्मद असजद करीम बख्तियार और डाक्टर जमुर्रद प्रवीण ने डाक्टर्स की पूरी टीम के साथ 300 से अधिक मरीजों का मुफ्त परीक्षण किया। मरीजों में एक साल से लेकर 85 वर्ष तक के लोग शामिल थे। इस मौके पर मरीजों को जरुरी दवाएं दी गई। लिलि हेल्थ केयर की ओर से हर बुधवार को मुफ्त ओपीडी की सुविधा भी दी जा रही है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में बतौर अतिथि पहुंचे ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने डाक्टर असजद करीम की पूरी टीम को बधाई दी और कहा के जहां इस समय बहुत सारे डाक्टर्स और हास्पिटल वाले मरीजों को लुट रहे हैं, मोटी रकम खर्च होने के बवजुद मरीज अपना सही इलाज नहीं करवा पा रहे हैं ऐसे में लिलि हेल्थ केयर की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय प्रयास है। इस तरह के शिविर से वैसे मरीजों का भी इलाज और जांच हो पाता है जो पैसे की परेशानी के कारण हास्पिटल तक नहीं जा पाते हैं। इस मौके पर मास्टर नूर आलम, अजमल हाशमी उर्फ मिंटू, मोहम्मद चांद, इम्तियाज भोला, अनवर, मोहम्मद असजद, जकी अहमद पम्मु, मोहम्मद नूरैन, गुलाब, इरफान, अजनबी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *