बेतिया(ब्रजभूषण कुमार) :_समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निदेश के अलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत बाल विवाह, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण, अभायलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों और लिंग भेदभाव, दतक ग्रहण, प्रिक्रियाओं और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान के माध्यम से सन्देश दिया गया कि कम उम्र में बच्चों की शादी करना, बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के यौन अपराध करना, गैर क़ानूनी रूप से बच्चा गोद लेना कानूनन अपराध है। इसके लिए सजा और जुर्माना का प्रावधान है। बच्चा हमेशा क़ानूनी प्रक्रिया से ही गोद लें। इस अभियान में पढ़ने लिखने कि उम्र है, बाल विवाह जुर्म है, बच्चा फेके नहीं हमें दें आदि नारों का प्रदर्शन किया गया।
इस अभियान में ब्रजभूषण कुमार, सहायक निदेशक सहित जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों एव सभी कर्मी, बालगृह के सभी कर्मी, पर्यवेक्षण गृह के कर्मी, विशिष्ट दतक ग्रहण के कर्मी तथा विपिन उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल हुए।