लाखों खर्च से उड़ाही के बाद भी नालों में कचरा डालने से सुचारू जल निकासी हो रही बाधित: गरिमा -Darpan24 News
नालों में कचरा फंसे होने से तीन लालटेन व संत कबीर चौक से मीना बाजार होते आलोक भारती रोड तक खुद से कराई सफाई,
परीक्षा हॉल में जाने के ऐन समय में झमाझम बरसात व जल जमाव से परेशान परीक्षार्थियों की मदद में उतरीं महापौर,
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया झमाझम बरसात के बाद निगम के सफाई कर्मियों के साथ गुरुवार को फिर सड़क पर निकलीं। जगह – जगह जल जमाव देख कर व्यथित दिखीं महापौर ने बताया कि लाखों की खर्च से नाले नालियों की उड़ाही सफाई पर लोगों की छोटी सी लापरवाही भारी पड़ रही है। लोगों के नाला नाली में कूड़ा कचरा डालने से सुचारू जल निकासी में बाधा पड़ रही है। इसी के कारण थोड़ी सी बरसात होने पर अब भी शहर की अनेक सड़कों पर कुछ देर के लिए पानी लग जा रहा है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नालों में आयेदिन कचरा डालने से सुचारू जल निकासी हो रही बाधित हो रही है।उन्होंने बताया कि बीपीएससी से शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के केंद्र पर जाने के ऐन समय में झमाझम बरसात शुरू हो गई। जिससे अनेक केंद्र के पहुंच पथ पर जल जल जमाव से परीक्षार्थी परेशान हो गए। ऐसे परीक्षार्थियों की मदद के लिए उन्हें खुद से सड़क पर उतरना पड़ा। तीन लालटेन चौक, संत कबीर चौक से लेकर मीना बाजार होते आलोक भारती रोड तक खुद से उनके द्वारा नालों में से कचरे का अवरोध हटवा कर सफाई कराई गई। अवरोध वाले स्थानों पर फंसे कचरे को निकलने के महज आधे घंटे से भी कम समय में सड़क से पानी निकल गया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सफाई निरीक्षक और वार्ड जमादारों से इस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।