ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर हर्षोल्लास

 

 

दरभंगा (विशेष संवाददाता) : स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामिवि) को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल (छात्र राजद) ने कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

छात्र राजद के नेताओं ने इसे न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र के गौरव का क्षण बताया। इस अवसर पर पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. संतोष गोस्वामी और पूर्व प्रभारी श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई 100 करोड़ रुपये की विशेष राशि का सदुपयोग करके विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे का विकास, अनुसंधान सुविधाओं का विस्तार, अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना और स्मार्ट क्लासेज जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय के शोध और शिक्षण के स्तर को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक ले जाने में मदद करेगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस उन्नति से विश्वविद्यालय न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा, बल्कि मिथिला की महान परंपरा और शैक्षिक धरोहर को भी पुनः स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि मैत्रेयी और गार्गी जैसे विद्वानों की भूमि पर यह शोध केंद्र मिथिला की ऐतिहासिक गरिमा को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष अभिषेक राम, प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश यादव, शिवम यादव, पीयूष अधिकारी, और शिवदास यादव सहित अनेक छात्र नेताओं ने भी कुलपति महोदय को बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की इस उपलब्धि में भूमिका की प्रशंसा करते हुए इसे पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया।

छात्र राजद परिवार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति, शिक्षकों और छात्रों के समर्पण को सराहा और आशा व्यक्त की कि यह कदम विश्वविद्यालय को शोध और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि न केवल शिक्षाविदों के लिए बल्कि मिथिला क्षेत्र के हर नागरिक के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *