दरभंगा (नंदू ठाकुर) :_राजभवन सचिवालय, पटना से जारी अधिसूचना के अनुसार महामहिम राज्यपाल व बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी को मुंगेर विश्वविद्यालयों के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का आदेश दिया है। सोमवार को कुलाधिपति के आदेश पर राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो श्यामा राय का कार्यकाल समाप्त होने के कारण प्रो चौधरी को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिसूचना के अनुसार अपराह्न 19 अगस्त 2024 से अगले नियमित कुलपति के चयन तक अथवा कुलाधिपति के अगले निर्णय तक प्रो संजय कुमार चौधरी बतौर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस ख़बर से समूचा मिथिला विश्वविद्यालय हर्षित है। आशा की जा रही है कि प्रो चौधरी के कुशल व दक्ष प्रशासनिक नेतृत्व में मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षण की नई उच्चाईयों को प्राप्त करेगा।